पुलिस ने 91 लाख रुपए, पांच हजार अमेरिकी डॉलर बरामद
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरपाल सिंह के रूप में हुई है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी के सीमा पार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी संबंध थे।
इसके अलावा, एक मुद्रा गिनने की मशीन भी पुलिस ने जब्त की है, जो इस सीमा पार हवाला नेटवर्क के पैमाने और उसकी व्यापक पहुंच का स्पष्ट संकेत देती है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के वित्तीय स्रोतों को नष्ट करने के अभियान के तहत की गई है। पुलिस का कहना है कि वे सक्रिय रूप से वित्तीय निशानों की पहचान कर रहे हैं, जो इन अवैध गतिविधियों का समर्थन करते हैं, और इस प्रकार के नेटवर्क को पूरी तरह से उजागर करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
विदेश से संचालित हो रहे आतंकी मॉडयूल का पर्दाफाश
पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेश से संचालित हो रहे आतंकी मॉडयूल का पदार्फाश करते हुए इसके सदस्यों को विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस सफलता के साथ ही प्रदेश पुलिस ने निकट भविष्य में होने वाली कई बड़ी आतंकी वारदात को भी टाल दिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने जर्मनी स्थित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो प्रमुख संचालकों को 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स युक्त 2.8 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और एक रिमोट कंट्रोल सहित गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
इस संबंध में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर और स्टेट स्पेशल आॅपरेटिंग सेल, एसएएस नगर की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह, जिला फतेहगढ़ साहिब निवासी, के रूप में हुई है। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है और वे पहले भी नशे से जुड़े मामलों में शामिल रहे हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मुख्य संचालक गोल्डी ढिल्लों की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल का पदार्फाश कर पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आईएसआई की शांति भंग करने की साजिशों को विफल कर दिया है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : कांग्रेस नेता नहीं चाहते पंजाब में शांति रहे : मान
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश से संचालित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश