इशिका ठाकुर,घरौंडा :
नेशनल हाईवे-44 पर मधुबन, कुटेल और बसताड़ा टोल के पास तीन जगह सड़क हादसे हुए। पहली धुंध के कहर में करीब 25 से 30 वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें एक ट्राला चालक की हालात गम्भीर बनी हुई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रैक्टर के पीछे दो ट्राली या जुड़ी हुई थी
पहली धुंध के नेशनल हाईवे-44 पर कोहराम मचा दिया। दरअसल, रविवार की सुबह करीब 5 बजे कुटेल ओवर ब्रिज पर करनाल की तरफ से आ रहा कंक्रीट की चादरों से लदा एक ट्रक संतुलन बिगड़ने के कारण पलट गया। जिसके पीछे एक ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी, ट्रैक्टर चालक ने खुद को बचाने के लिए हाईवे पर अचानक कट मारा, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक कैंटर ने ट्राली को टक्कर मार दी, चूंकि ट्रैक्टर के पीछे दो ट्राली या जुड़ी हुई थी इसलिए एक ट्राली का हुक टूट गया और वह हाईवे पर पलट गई। जिसके बाद एक के बाद एक वाहनों की टक्कर शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि मौके पर तैनात डायल 112 के कर्मचारी को भी चोट लगते लगते बची है। आपको बता दें कि हादसा होने के बाद जाम की स्थिति हाईवे पर बन गई और वाहनों को सर्विस रोड पर डाइवर्ट करवाने के लिए पुलिसकर्मी कल्याण फार्म हाउस के सामने खड़े थे, लेकिन वाहनों को डायवर्ट करते समय भी हादसा हो गया और कई वाहन यहां भी आपस में भिड़ गए इसके अलावा बस ताड़ा टोल प्लाजा के पास भी एक ट्रक व कार धुंध के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं ।
ट्राला चालक की हालत गंभीर
करीब 25-30 गाड़ियों में दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए हादसे से पुलिस महकमे और वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने लोगों की सहायता से ट्राले में फंसे चालक को बाहर निकाला, लेकिन ट्राला चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
डस्टर कार हरियाणा रोडवेज की बस के नीचे जा घुसी
इसके अलावा सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे के दौरान घायलों की चीख-पुकार दूर तक सुनाई दे रही थी। धुंध के कारण हुए इस हादसे में हरियाणा रोडवेज की दो बस भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें कुछ सवारियों को चोट लगने की जानकारी मिली है। इसके अलावा एक डस्टर कार हरियाणा रोडवेज की बस के नीचे जा घुसी। जिसमें सवार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर इधर-उधर खिलौनों की तरह वाहन बिखरे पड़े हुए हैं। आपको बता दें कि जब भी धुंध पड़ती है तो इस तरह के हादसे सामने आते हैं, क्योंकि दृश्यता बहुत ही कम रह जाती हैं। इसलिए हाईवे पर कोई हादसा हुआ है तो दूसरा वाहन चालक उसको दूर से नहीं देख पाता और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में टकरा जाता है। इसी तरह से अन्य वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो जाते हैं।
एक हादसा, कुटेल ओवर ब्रिज के पास हुआ है। जिसमें 15 से 16 गाड़ियां आपस में भीड़ गई। कई ट्रक, कई कार, ट्रैक्टर ट्राली और कई बसें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं और लोग भी घायल हुए हैं।
10 से 12 गाड़ियां हादसे का शिकार हुई
वही दूसरा हादसा, मधुबन के पास हुआ है, जहां पर 10 से 12 गाड़ियां हादसे का शिकार हुई। जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और घायलों के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद परिजन अस्पताल में पहुंच गए। तीसरा हादसा, टोल के पास हुआ है जहां पर एक ट्रक व कार दुर्घटना ग्रस्त हुई है।
पुलिस अधिकारियों की माने तो कोहरे के कारण हाइवे पर हादसा हुआ है। जिसमें 25-30 वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने की जानकारी मिली है। एक ट्राला चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है। दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अधिकारियों की माने तो वाहन चालको को भी हाईवे पर कोहरे के दौरान संभल कर चलने की जरूरत है, क्योंकि जरा सी लापरवाही किसी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती हैं और यही आज देखने को भी मिला है, हादसा किस कारण से हुआ इसका जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें :जूतों से पिटाई कर फूंका पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला
ये भी पढ़ें :कला इंसान का सबसे बेहतरीन हुनर – डॉ रामपाल सैनी
ये भी पढ़ें :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मिला प्लेसमेंट