हवलदार का टूट गया हाथ मगर नहीं छोड़ा चोरों का गिरेबान, कई वारदातें सुलझीं

0
317
Havildar's hand was broken but did not leave the thieves' hood
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
मध्य जिला इलाके में सेंधमारी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने प्रसाद नगर इलाके से तीन सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उन्होंने बचने के लिए पुलिस के साथ हाथापाई की जिसमें एक हवलदार का हाथ टूट गया। लेकिन इसके बावजूद अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से तीनों बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से तीन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है।डीसीपी श्वेता चैहान के अनुसार गत 24 मई को करोल बाग के देव नगर इलाके में एक चोरी की काल मिली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घर से 50 हजार रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी चोरी की गई है। यह वारदात दरवाजे के सेंट्रल लाक को तोड़कर अंजाम दी गई थी। इसे लेकर सेंधमारी का मामला प्रसाद नगर थाने में दर्ज किया गया। मामले की जांच करोल बाग एसीपी विदुषी कौशिक की देखरेख में एसएचओ रामनारायण और एसआइ संजय कुमार, हवलदार माधवेंद्र प्रताप सिंह और सुनील की टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला

पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जिसमें कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। हाल ही में पुलिस टीम को पता चला कि वारदात में शामिल आरोपित प्रसाद नगर इलाके में आएंगे। इस जानकारी पर हवलदार माधवेंद्र प्रताप सिंह सहित कुछ पुलिसकर्मियों ने आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की। उनके बीच हाथापाइ हुई जिसमें माधवेंद्र के हाथ में फ्रैक्चर आया। लेकिन इसके बावजूद अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से वह तीन बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रहे। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सरताज, सादिक और इब्राहिम के रूप में हुई। सरताज न्यू सीलमपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। सादिक बरेली का रहने वाला है और उसके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीसरा आरोपित इब्राहिम न्यू सीलमपुर का रहने वाला है और उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन