रोहतक : किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले ही तैयार होना होगा : डा. यादव

0
367

संजीव कुमार, रोहतक :
जिस तरह से अचानक एक बार फिर से कोरोना के केस बढने शुरू हो गए हैं, उसको देखते हुए मंगलवार को पीजीआईएमएस के निदेशक डा. रोहताश यादव ने कुलपति कार्यालय के स्वर्ण जयंति सभागार में कोविड से जुड़े सभी विभागों के चिकित्सकों के साथ आपात बैठक बुलाई और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर निदेशक डा. रोहताश यादव ने कहा कि अचानक से कोविड के केस एक बार फिर से आने लग गए हैं और ऐसे में प्रदेश का इतना बड़ा स्वास्थ्य संस्थान होने के नाते हमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले ही तैयार होना होगा, इसके चलते आज यह आपात मिटिंग बुलाकर सभी अधिकारियों की ड्यूटी तय कर सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डा. यादव ने कहा कि पिछले अनुभवों को देखते हुए सभी कमियों को तत्परता के साथ दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को प्रथम चरण में सी-ब्लाक को कोविड ट्रायज एरिया के तौर पर रखा गया है और जरूरत पडने पर ट्रामा सेंटर को फिर से पूर्ण रूप से कोविड अस्पताल दूसरे चरण में बनाया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव डा. एच.के. अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डा. पुष्पा दहिया, प्राचार्य डा. संजय तिवारी, डा. राजीव गुप्ता, डा. वी.के. कत्याल, डा. धू्रव चौधरी, डा. कुंदन मित्तल, डा. वरूण अरोडा सहित कई विभागों के अध्यक्ष उपस्थित थे।