Shri Dhuna Gorakh Nath Temple Dehra : नए साल पर सर्व समाज की सुख व समृद्धि की कामना से हवन-यज्ञ का आयोजन किया

0
157
Shri Dhuna Gorakh Nath Temple Dehra

Aaj Samaj (आज समाज),Shri Dhuna Gorakh Nath Temple Dehra, पानीपत : कड़ाके की ठंड में कई बार एक माह तक 108 मटकों की जलधारा की तपस्या पूर्ण कर चुके श्री धूणा गोरख नाथ मंदिर देहरा के भगत विनोद नाथ द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी नए साल के मौके पर सोमवार को सर्व समाज की सुख व समृद्धि की कामना से हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। इस मौके पर भगत विनोद नाथ ने नाथ संप्रदाय की उत्पत्ति एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में जब तांत्रिकों व साधकों के चमत्कार एवं आचार विचार की बदनामी हो रही थी और साधकों को शाक्त मद्य मांस तथा स्त्री संबंधी व्यभिचारो के कारण घृणा की दृष्टि से देखा जाने लगा था तथा योगिक क्रियाएं भी मंद पड़ने लगी थी। तब इन यौगिक क्रियाओं के उदार व मानव कल्याण के लिए नाथ संप्रदाय का उदय हुआ था। तभी से लेकर नाथ संप्रदाय मानव कल्याण के प्रति समर्पित है। उन्होने बताया कि गुरू रामनाथ व नफे सिंह रामनाथ की मार्गदर्शन मे उनकी तपस्या पूर्ण हैं. हवन-यज्ञ के उपरांत अटूट भंडारे का भी आयोजन किया गया तथा मंदिर की ओर से (216 महिलाओं व 50 पुरुषों) गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल आदि गर्म वस्त्र वितरित किए गए. इस मौके पर संजय सैनी, आनन्द, ओमप्रकाश, रणधीर पावटी, रमेश डिकाडला, संदीप, कप्तान कैथल, साहब सिंह जींद, धर्मपाल नरायणा, सुभाष, हरिओम महावटी, मोहन लाल सैनी, अरविन्द आट्टा आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य

यह भी पढ़ें  : Astrologer Amichand Sharma : हरियाणा में नए व्यक्ति के सिर सजेगा सत्ता का ताज, करनाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अमीचंद शर्मा ने की भविष्यवाणीद्ध

Connect With Us: Twitter Facebook