IB PG College Panipat : नववर्ष के उपलक्ष्य में आईबी पीजी कॉलेज में हवन यज्ञ का आयोजन 

0
175
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat,पानीपत : नववर्ष के पावन उपलक्ष्य पर आईबी (पी जी) महाविद्यालय में पूरे विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ का आयोजन डॉ. अंजलि, सहायक प्रोफेसर, संस्कृत विभाग के द्वारा किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, मैनेजमेंट से युधिष्ठिर मिगलानी, उप-प्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा एवं बाकि स्टाफ सदस्यों ने आहुति डाली। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि नववर्ष पर हवन यज्ञ आयोजित कर मन व वातावरण को शुद्ध किया जाता है। वेदों में कहा गया हैं कि घर की सुख शांति, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना के लिए हवन करना हिन्दू धर्म में प्रमुख कर्म माना जाता है। उन्होंने स्टाफ सदस्यों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि वे छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व खेल के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी छात्र-छात्राओं की भागीदारी निश्चित करें। हवन यज्ञ की संपूर्ण आहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर स्टाफ के सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग सदस्य उपस्थित रहे।