Smt. Dhan Devi DAV Public Senior Secondary School : सर्व मंगल कामना के लिए श्रीमती धन देवी स्कूल में करवाया हवन यज्ञ

0
1145
Smt. Dhan Devi DAV Public Senior Secondary School
Smt. Dhan Devi DAV Public Senior Secondary School
गगन बावा, गुरदासपुर:
Smt. Dhan Devi DAV Public Senior Secondary School : श्रीमती धान देवी डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरदासपुर में विद्यालय के चेयरमैन बालकृष्ण मित्तल और मैनेजर प्रिंसिपल एके वैध के निर्देशों पर सर्व मंगल कामना के लिए हवन यज्ञ करवाया गया। इसमें विद्यालय की मुख्य अध्यापिका शिप्रा गुप्ता और समस्त स्टाफ ने भाग लिया। यज्ञ में आहूति डालते हुए सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि संसार से सभी दुख कष्ट दूर हों, पर्यावरण स्वच्छ रहे, कोई भी धन-धान्य से वंचित ना रहे। सभी में प्रेम का व्यवहार हो और सभी वेदों के बताए मार्ग पर चलते रहें। सभी ने मंगल कामना करते हुए प्रार्थना की कि स्कूल दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति करे।