भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारा का आयोजन

0
304
भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारा का आयोजन
भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारा का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। वधावा राम कालोनी वार्ड 5 में भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ ओर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समस्त ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष रामरतन शर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा भगवान परशुरामजी शिव द्वारा प्रदत्त परशु धारण किये रहने के कारण भगवान परशुरामजी कहलाए। भगवान परशुरामजी का उल्लेख रामायण, महाभारत, श्रीमत भगवत पुराण और कल्कि पुराण इनको ग्रन्थो में किया गया है। इस अवसर पर शहरी अध्यक्ष मनोज शर्मा एडवोकेट ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुरामजी ने 21 बार अहंकारी, अत्याचारी राजाओं का संहार कर उन्हें दण्डित करके पृय्वी पर सत्य, दया, धर्म, पुण्य की स्थापना की।

 

भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारा का आयोजन
भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारा का आयोजन

सैकड़ों युवा उपस्थित रहे

इसी शुभ अवसर पर वार्ड 5 में सभी साथियों ने मिलकर बिजेंद्र शर्मा को प्रधान व राममेहर शर्मा को उपप्रधान, कुलदीप शर्मा को सचिव, रोशन लाल शर्मा को संरक्षण की जिम्मेदारी दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामरतन शर्मा व शहरी अध्यक्ष मनोज शर्मा एडवोकेट ने फूल माला व पगड़ी पहनकर इन्हें चुना गया। सचिव जयदेव कौशिक, प्रेस प्रवक्ता राजेश कौशिक वकील, राजू पहलवान, नंदन किशोर शर्मा, बलवान शर्मा, कृष्ण शर्मा सियाराम शर्मा, सोनू शर्मा, संदीप भारद्वाज, रामनिवास शर्मा सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।