नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में शुक्रवार को नए सत्र के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉर्डिनेटर सुशीला यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में नए सत्र को लेकर हवन यज्ञ करवाया गया। जो पं. विकास शर्मा द्वारा किया गया।
हवन यज्ञ में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने दी आहूति
जिसमें यजमान के रूप में स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एस.एस. यादव द्वारा की गई। हवन कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों व अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। हवन यज्ञ के दौरान विद्या की देवी मां शारदे का आह्वान किया गया और यह प्रार्थना की गई की अद्भुत संसार में शिक्षा का द्वीप अनंत युगों तक प्रज्वलित रहे। पं. विकास शर्मा ने बताया कि हवन का पावन उद्देश्य स्फूर्तिवान विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति गौरवमयी इतिहास तथा आधुनिक विकास के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने कहा कि हिंदू धर्म में हवन धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण बताया गया है। हवन करने की परम्परा सदियों से ही चली आ रही है। जिसका उल्लेख रामायण एवं महाभारत में भी किया गया है। हिंदू धर्म में हवन को शुद्धिकरण का एक कर्मकांड माना गया है। पूजा-पाठ सहित कोई भी धार्मिक कार्य हवन के बिना अधूरा है। हवन से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को खत्म किया जाता है।
शिक्षक एवं विद्यार्थी रहे उपस्थित
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य एस.एस. यादव ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हवन करने से पूजा पूर्ण मानी जाती है। हवन करने से वातावरण शुद्ध रहता है एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पूर्वजों के संस्कारों को ग्रहण करना शिक्षा के लिए अति आवश्यक है। इस मौके पर श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोपी काबू
यह भी पढ़ें :Chocolate Brownies: बच्चो के लिए बनाए चौकलेट ब्राउनी
यह भी पढ़ें :होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष निगरानी- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया