स्वामी श्रद्धानन्द की पुण्यतिथि पर हवन आयोजित

0
291
Havan organized on the death anniversary of Swami Shraddhanand
Havan organized on the death anniversary of Swami Shraddhanand

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में अमर शहीद स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की स्वामी दयानंद सरस्वती पीठ व संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हवन में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों ने सहभागिता की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रतिभागियों को संदेश के माध्यम से स्वामी श्रद्धानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

स्वामी श्रद्धानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित

स्वामी दयानन्द सरस्वती पीठ के आचार्य प्रो. रणवीर सिंह के निर्देशन में आयोजित हवन-यज्ञ कार्यक्रम में योग विभाग के प्रभारी डॉ. अजयपाल व सहायक आचार्य डॉ. नवीन, संस्कृत विभाग की प्रभारी डॉ. सुमन रानी व सहायक आचार्य डॉ. देवेन्द्र सिंह, अंग्रेजी विभाग के आचार्य एवं अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार, हिन्दी विभाग के आचार्य एवं अध्यक्ष डॉ. बीरपाल सिंह, सह-आचार्य डॉ. कामराज सिन्धु व डॉ. कमलेश, पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुरेन्द्र कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संस्कृत, योग व हिन्दी विभाग के शोधार्थी व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। देवयज्ञ शुद्ध वैदिक रीति से सम्पादित हुआ तथा कार्यक्रम के अन्त में प्रो. रणवीर सिंह ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया तथा स्वामी श्रद्दानन्द जी के जीवन-दर्शन, योगदान व विशिष्ट कार्यों से परिचित करवाया।

ये भी पढ़ें :डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र शुभम ने जीता वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल

ये भी पढ़ें :  श्री विष्णु भगवान मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन

ये भी पढ़ें :  एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : एमए पंजाबी के चौथे समैस्टर में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी

Connect With Us: Twitter Facebook