संजीव कुमार, रोहतक: आज दिनांक चार जुलाई 2021 रविवार कच्चा चमारिया रोड फार्म हाउस पर औघड़ पीर बाबा सूरतनाथ मठ अस्थल बोहर रोहतक के ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 बाबा शीशराम नाथ जी महाराज की पांचवीं बरसी पर हवन यज्ञ कर भंडारे का आयोजन किया गया , हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, बाबा बालक नाथ आरएसएस, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के दबाव पर बाबा बालकनाथ के अहम के चलते हजारों श्रद्धालु डेरे पर अपने गुरुओं और धुने पर मत्था टेकने से वंचित रहे जिससे उनकी आस्था पर गहरी चोट पहुंची है ,जो देश के इतिहास में हिंदुत्व और हिंदुओ के ठेकेदारों की सत्ता में पहली बार हुआ है ,क्योंकि आरएसएस बाबा बालकनाथ दलितों की खरबों की संपति को हड़पना चाहता है ,और नाजायज तरीके से निजी भूमि पर पुलिस अधिकारियों द्वारा दलितों के डेरे पर नाजायज कब्जा कर रखा है इसी के चलते दलितों के डेरे औघड़ पीर मठ के अंदर भंडारा करने की परमिशन नहीं दी जिस कारण यह भंडारा डेरे की अनुयायी कांता आलडिया के निजी स्थान पर करना पड़ा, आस्था पर चोट से आहत अनुयायियों की पुकार पर इस मामले को एससी,एसटी कमीसन को शिकायत की गई है।और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी इस विषय में जवाब लिया जाएगा।