हकेवि में स्वामी दयानन्द सरस्वती की पुण्यतिथि पर हवन आयोजित

0
503
Havan organized in Hakevi on the death anniversary of Swami Dayanand Saraswati

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में स्वामी दयानन्द सरस्वती की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में स्वामी दयानन्द सरस्वती पीठ में कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीठ के आचार्य प्रो. रणवीर सिंह ने अपने संबोधन में स्वामी दयानन्द सरस्वती के जीवन-दर्शन, उनके योगदान व साहित्य से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती के दिखाए मार्ग पर चलकर जनमानस समाज की बेहतरी में योगदान दे रहा है। प्रो. रणवीर सिंह ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार का आभार व्यक्त किया।

पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हवन का कार्यक्रम

स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हवन का कार्यक्रम श्रद्धा-भक्ति के साथ प्रातःकाल में सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में इस कार्यक्रम में योग विभाग के प्रभारी डॉ. अजयपाल व प्राध्यापक डॉ. नवीन, संस्कृत विभाग की प्रभारी डॉ. सुमन रानी व प्राध्यापक डॉ. देवेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ. सूरज आर्य, भूगोल विभाग के डॉ. सी.एम. मीणा, पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुरेन्द्र कुमार व डॉ. नीरज कर्णसिंह, पोषण जीवविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. कान्तिप्रकाश पाण्डेय आदि सहित योग विभाग के विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने भी आयोजन में प्रतिभागिता की। देवयज्ञ शुद्ध वैदिक रीति से सम्पादित हुआ।

ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन दिवस

ये भी पढ़ें : डीएलएस की ओर से हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में जागरूकता रैली का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook