I.B.(L) Public School Panipat : आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल में नववर्ष एवं आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु हवन का आयोजन 

0
201
I.B.(L) Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : स्थानीय आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारतीय संस्कृति को कायम रखते हुए और आधुनिक परंपरा को निभाते हुए अंग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष्य में तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं आने वाली बोर्ड परीक्षाओं हेतु हवन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी, प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग, प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा,‍ उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा, सहयोगी अध्‍यापक, अध्‍यापिकाओं तथा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने हवन किया। सभी ने बड़े श्रद्धा भाव से हवन में आहुति डाली। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए मैनेजर युधिष्ठिर मिगलानी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं व विद्यालय की तरक्की की कामना की। हवन के बाद प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने सभी को नववर्ष की बधाई दी और हवन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हवन से मन और वातावरण दोनों ही शुद्ध होते हैं। बच्चों को संस्कारों से युक्त शिक्षा भरी बातें बता उनको मन लगाकर पढ़ाई करने के बारे बताया कि हर रोज का काम साथ-साथ करने से वह काम कितना आसान बनता चला जाता है। अंत में बच्चों को प्रसाद खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया गया।