पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल की 21वीं पुण्यतिथि पर हवन Havan on the 21st Death Anniversary

0
297
Havan on the 21st Death Anniversary
Havan on the 21st Death Anniversary

Havan on the 21st Death Anniversary

संजीव कौशिक, रोहतक:
Havan on the 21st Death Anniversary : जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दलबीर भराण और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की ओर से पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल की 21वीं पुण्यतिथि पर ताऊ देवी लाल पार्क दिल्ली बाईपास पर हवन किया।

1989 में प्रधानमंत्री बनने कर दिया था इनकार

जननायक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। रोहतक के सभी हलकों में ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण ने कहा कि जननायक ताऊ देवीलाल ने 1989 में प्रधानमंत्री बनने से इनकार कर दिया। उन्होंने वी.पी. सिंह को वचन दिया था कि वे उन्हें ही प्रधानमंत्री के पद पर चाहते है। उन्होंने कहा कि लोग मुझे ‘ताऊ’ कहकर बुलाते है इसलिए मुझे ताऊ ही रहने दिया जाए और प्रधानमंत्री वीपी सिंह को बनाया जाए।

लोग ताऊ की जिंदादिली के मुरीद आज भी

देवीलाल के इस वक्तव्य और जिंदादिली को आज भी लोग पसंद करते हैं चौटाला वीपी सिंह सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे वे चंद्रशेखर की सरकार में भी उप प्रधानमंत्री बने। वे दो बार  हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे। चौधरी देवीलाल उन कुछ चुनिंदा राजनीतिज्ञों में से है जो आजादी के बाद तथा आजादी के पहले दोनों ही समय में भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे।

देश की आजादी के बाद जब पहली बार चुनाव हुए तब हरियाणा पंजाब राज्य का हिस्सा था और वहां हुए विधानसभा चुनावों में चौधरी देवीलाल पहली बार सन 1952 में ही विधायक बने और उसके बाद पुन: 1957 तथा 62 मे भी पंजाब विधानसभा के सदस्य रहे। दलबीर भराण जी ने कहा आज हमारे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उन्हीं के नकशे कदम पर चल रहे है और उनमे जननायक ताऊ देवीलाल की छवि स्पष्ट दिखाई देती है। दुष्यंत चौटाला उन्हीं की तरह किसान, कमेरे, गरीब की बात करते है और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास रत है।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

Havan on the 21st Death Anniversary
Havan on the 21st Death Anniversary

प्रवक्ता जिला रोहतक एडवोकेट अजय कुमार इंदौरा ने बताया कि निम्नलिखित पदाधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलवान सुहाग, रामदिया राठी, रविंद्र सांगवान, माहलेराम खत्री, मीना मकड़ोली, मनोज बालंद, संदीप हुड्डा, राजेश सैनी, सुरेंद्र बल्हारा, बलवान माजरा, धीरेंद्र खटकड़, रविंद्र बखेता, कृष्ण घणघस, सीना पहलवान, जे पी भाली, सुनील खत्री, संजय बलहारा, डॉ प्रीत सिंह, हरिकिशन खटक, राजा बलम्भा, रमेश मोखरा, महेंद्र सुडाना, भीम कुंडू, राजन बहोत, राजेश राठी, अमित माजरा, प्रवीन लांबा, बनी सिंह नांदल, राजेंद्र बाल्मिकी,

अजय मलिक, राजकुमार सेठी, जुगनू नांदल, अभिषेक देशवाल, राजा सिसर, कर्मबीर, सोनू कसरैटी, नरेंद्र फोगाट, अनिल नागर, रामफल पटवारी, राजीव सुनेजा, आशीष अहलावत,भीरु देशवाल, सरोज यादव, संतोष अहलावत, सुरेश, सुमन, औमपती गुलिया, गजवंती, बिमला, मूर्ति, रामो, निंबो, प्रदीप भरमाण, आजाद सिवाच, सुनीत राणा, राजे, अमित सिंधु, प्रवीन शर्मा, आजाद देशवाल,  एडवोकेट नवदीप काली रमन, बलजीत नांदल, जगत सिंह, सुरजभान, सोमबीर पुनीया, पप्पू, कर्मजीत हुड्डा, ईश्वर सिंह, देवेन्द्र किलोई,

प्रवेश कंसाला, बलराम किलोई, ढीलू किलोई, धर्मराज, सतवीर भराण, बिजेंद्र भराण, प्रवीण, मास्टर अनिल, प्रमोद, संदीप, नवीन, ईश्वर बंसल फोजी, लीला गिझी, महेंद्र, विरेन्द्र, कृष्ण, भूप सिंह, जोरा, जगबीर, हरियाणा, सुरेंद्र ढाका, कृष्ण ढाका, काला गरनावठी, सागर, अमित फोगाट, सुलकराम, आनंद देशवाल, अमरजीत, आशु, सुंदर जांगड़ा, सतबीर धुधलीया, सुरेंद्र पारखी, भीम बलम्भा, अमन , राजेश, भूप, राजेंद्र, मनू सरपंच, जसन, काला खड़कड़ा, सुरेश, सतीश, वाले दपाल ईसमाईला आदि मौजूद थे।

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP