Havan For BJP In Germany: लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी व बीजेपी की जीत के लिए जर्मनी में हवन करवाया

0
95
Havan For BJP In Germany
लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी व बीजेपी की जीत के लिए जर्मनी में हवन। करवाया

Aaj Samaj (आज समाज), Havan For BJP In Germany, बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के समर्थन में कई देशों में रैलियां आयोजित करने और उनकी जीत के लिए प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। अब जर्मनी में ओवरसीज फ्रेंड्स आफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) ने लोकसभा चुनावों में ‘अबकी बार 400 पार’ के बीजेपी के लक्ष्य का समर्थन किया है।

  • ‘अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य का समर्थन

100 से अधिक भारतीय प्रवासी परिवारों के साथ शामिल हुए

देश के प्रवासी स्वयंसेवकों ने पीएम मोदी की जीत के लिए प्रार्थना करने के मकसद से म्यूनिख स्थित शिवालयम मंदिर में हवन का आयोजन किया। मंदिर कोर कमेटी के प्रमुख द्रुवकुमार कसाकला और सरमा आर्यसोमयाजुला ने हवन की शुरुआत करवाई। 14 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक भारतीय प्रवासी परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए की प्रार्थना

जर्मनी के प्रवासी स्वयंसेवकों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए परिवर्तनों को उजागर करने के मकसद से हवन करवाया और सभी ने इस दौरान मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रार्थना की। सूत्रों के अनुसार प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विदेश नीति की भी सराहना की है। पूरे कार्यक्रम के दौरान तीसरी बार मोदी सरकार और म्यूनिख की पुकार, मोदी फिर एक बार जैसे नारे गूंजते रहे।

समर्थन जुटाने के उद्देश्य से बनाए गए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

जर्मनी में ओएफबीजेपी के सह संयोजक सुनील सिंह ने दुनियाभर में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से बनाए गए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। 28 अप्रैल को प्रवासी भारतीय और बीजेपी समर्थक म्यूनिख में एक कार रैली का आयोजन करेंगे। इसके अलावा 26 मई को चाय पर चर्चा सत्र आयोजित किया जाएगा।

पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को 102 सीटों पर होगी वोटिंग

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सात चरणों में मतदान होने हैं और पहले चरण के लिए इसी सप्ताह शुक्रवार को 102 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में 1625 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। ये निर्वाचन क्षेत्र 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत आते हैं. 102 में से सबसे ज्यादा 39 सीटें तमिलनाडु में हैं। वहीं राजस्थान की 12 सीटों, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, उत्तराखंड की पांच और महाराष्ट्र की पांच सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.