Ramlala Pran Pratishtha In Ayodhya : सनौली मंडल के गांवों के मन्दिर भव्य तरीके से सजे, सभी मन्दिरों में 22 जनवरी को होगा हवन व भंडारे का आयोजन

0
157
Ramlala Pran Pratishtha In Ayodhya
  • जलालपुर प्रथम गांव के शिव मंदिर, काली सिंह बाबा धाम, कुटिया मंदिर आदि मन्दिरों में होगें विशाल भंडारे

Aaj Samaj (आज समाज),Ramlala Pran Pratishtha In Ayodhya, पानीपत : अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर ही नही बल्कि गांवों में भी मंदिर सज गए है। चारों तरफ गांवों के हर छोटे बड़े मन्दिर को सजाया गया है। सनौली प्रखण्ड के प्रत्येक गाँव के मन्दिरों में प्रभु श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारी हो गई है। रामभक्तों ने अपने-अपने गांव के मन्दिरों को श्री धाम अयोध्या की तरह सजा दिया है। श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रखण्ड टोली ने सभी मन्दिरों का दर्शन किया। सनौली प्रखण्ड के सभी गांवों के मन्दिरों में सोमवार धूमधाम से प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा।

 

सभी मंदिरों में जोर-शोर से चल रही है तैयारियां 

श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की सनौली प्रखंड टोली से बॉबी बजरंगी, विकास बजरंगी, दीपक शर्मा, अनिल शर्मा, आनन्द कुमार कौशिक, शुभम रोहिल्ला, मास्टर सुरेश, मास्टर सुनील शर्मा, सत्यवान शर्मा आदि राम भक्तों ने सनौली मण्डल के गांवों के मंदिरों के दर्शन किए। उन्होने बताया कि मंडल के सभी गांवों के मन्दिरों में भंडारों का आयोजन किया जाएगा। जलालपुर प्रथम गांव में शिव मंदिर, भगवान परशुराम मन्दिर, काली सिंह बाबा धाम, कुटिया मन्दिर, दादा खेडा आदि सभी मंदिरों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन को दीपावली उत्सव के रूप में मनाए जाने की तैयारी है।

 

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तजनों में खुशी का माहौल

राम भक्तों का कहना है कि हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के अंदर सबसे बडे पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तजनों में खुशी का माहौल है। उनका कहना है कि मंदिरों को सजाया जाएगा। 22 जनवरी को काली सिंह बाबा धाम, शिव मंदिर, कुटिया मन्दिर में हवन यज्ञ कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा यह दिन हिंदुस्तान के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा। जलालपुर प्रथम गांव के राम भक्तों की टोली में आशीष रावल, मास्टर सोनू, मनोज प्रजापत, सुनील धीमान, देवेन्द्र कश्यप, सुलेन्द्र रावल, जितेंद्र, दीपक मढ़ाड, जय कर्ण जैन, प्रीतम रावल, नवीन नम्बरदार, राजकुमार रावल, अक्षय वाल्मीकि, जीत, मुकेश, राजू, विनोद आदि अनेक रामभक्त बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रभु कार्य में दिन-रात श्रद्धा पूर्वक लगे हुए हैं।

 

Connect With Us: Twitter Facebook