Haryana News : हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) के राष्ट्रीय कृषि शिक्षा प्रत्यायन बोर्ड (National Agricultural Education Accreditation Board, NAEAB) की ओर से A+ ग्रेड दिया गया है। इससे पूर्व विश्वविद्यालय लगातार A ग्रेड हासिल कर रहा था। अब विश्वविद्यालय का ओवरआल ग्रेड (Grade) A+ हो गया है।

ज्ञात रहे कि A+ ही नैब की सर्वश्रेष्ठ ग्रेडिंग होती है। HAU के विभिन्न महाविद्यालयों एवं उनमें चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों को भी 5 साल की मान्यता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त कृषि महाविद्यालय, बावल (Agricultural College, Bawal) को भी पहली बार मान्यता प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय ने ग्रेडिंग (Grading) के 4.00 में से 3.52 अंक प्राप्त कर यह कामयाबी हासिल की है।

विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) प्रो. बीआर काम्बोज (Prof. BR Kamboj) ने बताया कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। NAEAB की ओर से A+ ग्रेड मिलना बेहद खुशी की बात है।

विश्वविद्यालय का यह आंकलन गुणात्मक व मात्रात्मक मीट्रिक पर आधारित है। इस टीम में शामिल वरिष्ठ शिक्षाविदों ने शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, पूर्व विद्यार्थियों के साथ मुलाकात की और महाविद्यालयों, हॉस्टलों, खेल, स्वास्थ्य सहित विभिन्न आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण करने के उपरांत गुणात्मक घटकों का आकलन किया।

विश्वविद्यालय को A+ ग्रेड के साथ 5 वर्ष यानि 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2028 के लिए ICAR ने मान्यता प्रदान की है। HAU के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों से संबंधित कोर्सेज कराए जाते हैं जिनमें UG के 7, PG के 47 व PhD के 42 कोर्सेज शामिल हैं।

यहां उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को कृषि उत्पादकता में वृद्धि तथा ग्रामीण समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वर्ष 2019 में प्रतिष्ठित कृषि शिक्षा सम्मान अवार्ड (Agricultural Education Honors Award) प्रदान किया गया था।

विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस इंक्युबेशन सेंटर (Agri Business Incubation Centre, ABIC) को राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2021 में बेस्ट इंक्युबेशन सेंटर (Best incubation center) का अवार्ड (Award) मिला। विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र, महेंद्रगढ़ (Agricultural Science Center, Mahendragarh) को वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र पुरस्कार (Krishi Vigyan Kendra Awards) से नवाजा गया है।

वर्ष 2023 में विश्वविद्यालय को सरसों अनुसंधान एवं विकास कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सर्वश्रेष्ठ केंद्र अवार्ड, हकृवि के चारा व बाजरा अनुभाग को दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केंद्र अवार्ड से नवाजा जा चुका है। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पद्मश्री पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है जोकि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।

इसके अतिरिक्त भी इस विश्वविद्यालय ने अब तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अन्य पुरस्कार प्राप्त किए हैं। बीते वर्ष विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जिसमें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त 3 दिवसीय कृषि विकास मेले में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। Haryana News

यह भी पढ़ें : Hisar University में दत्तोपंत ठेंगड़ी के निमित चेयर स्थापित