हाथरस गैंग रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के कई राजनीतिक दल के नेता गांव में पहुंच रहे हैं। आज पीड़िता के परिवार से मिलनेआप सांसद संजय सिंह पहुंचे। उन पर आज एक शख्स ने स्याही फेंक दी। जबकि आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को पीट दिया । बता दें कि स्याही फेंकने वाला व्यक्ति राष्ट्र स्वाभिमान दल का नेता बताया गया है। उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई है। स्याही फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है। आम आदमी पार्टी कार्यकतार्ओं ने पीड़िता के गांव के बाहर जमकर हंगामा मचाया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया। संजय सिंह पर तब स्याही फेंकी गई जब वह पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी बेटियों के लिए कब्रगाह बन चुका है। उन्होंने पीड़िता के परिवार को वाई श्रेणी सुरक्षा देने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की।