Hathras: Women and girls persecuted in UP, cousin raped four-year-old girl: हाथरस: यूपी में महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार जारी, चार साल की बच्ची से चचेरे भाई ने किया बलात्कार

0
677
IAS Arrested for Molesting IIT Student
IAS Arrested for Molesting IIT Student

महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध की घटनाएं कम होने का नाम ही नहींले रहीं हैं। यूपी में हालात बहुत ही खराब हैं। हाथरस में कुद दिनों पहले ही उन्नीस वर्षीय दलित बेटी के साथ गैंगरेप किया गया और अब क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात को चार साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आईहै। रिश्ते में यह युवक बच्ची का चचेरा भाई लगता है। यह युवक चार साल की छोटी लड़की को टाफी देने के बहाने से अपने साथ ले गया। घर ले जाकर उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया। यह बच्ची घर के सामने खेल रही थी जब चचेरे भाई इसेटाफी का लालच देकर घर ले गया। परिवार वालों ने बच्ची की तलाश तब शुरू की जब बहुत देर तक उसका कोई पता नही ंचला और वह घर नहीं आई। खोजबीन करने पर यह बच्ची आरोपी के घर पर एक कमरे में बंद रोते हुए मिली। उसकी आवाज सुनकर परिवार वालों ने उसको कमरे से निकाला। बाहर निकाले जाने पर बच्ची ने अपने परिवार को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बच्ची के ताऊ ने तहरीर दे दी है। बच्ची क ेसाथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिवार वाले बच्ची को उपचार के लिए लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र पर गांव वालों की भीड़ लग गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंच र्गइं। उन्होंने परिवार वालों और ग्रामीणों से पूछताछ कर आवश्यक तथ्य जुटाए। पुलिस ने सीएचसी पर बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।