Hathras Stampede Hearing In Supreme Court: हाथरस भगदड़ मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

0
157
Hathras Stampede Hearing In Supreme Court हाथरस भगदड़ मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
Hathras Stampede Hearing In Supreme Court : हाथरस भगदड़ मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Petition To Form Five-Member Expert Committee, (आज समाज), नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ मामले में याचिका पर सुनवाई करेगा। बता दें कि मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति के गठन की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है। दो जुलाई को सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी जिसमें 121 लोगों की मौत हुई थी।

लापरवाही के लिए कानूनी कार्रवाई की भी मांग

सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ आज समिति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगी। अधिवक्ता विशाल तिवारी ने याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार को घटना पर स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने व अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य के खिलाफ उनकी लापरवाही के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश देने की भी मांग की है।साथ ही राज्यों को किसी भी धार्मिक अथवा अन्य आयोजनों में जनता की सुरक्षा के लिए भगदड़ या अन्य घटनाओं पर लगाम लगाने के दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।

सत्संग में पहुंचे से 2.50 लाख से ज्यादा लोग, अनुमति 80 हजार की

हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में गत 2 जुलाई को साकार विश्वहरि बाबा उर्फ भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग में लगभग 80 हजार लोगों की अनुमति थी लेकिन इसके बावजूद करीब 2.50 लाख से ज्यादा लोग वहां पहुंचे थे। सत्संग समाप्ति की घोषणा के साथ ही बाबा की प्राइवेट आर्मी ने कार्यक्रम स्थल की सारी व्यवस्था को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन भीड़ को संभालने के लिए न बाबा की निजी आर्मी और न ही पुलिसकर्मी पर्याप्त थे।

चरणों की रज लेने के चक्कर में अनियंत्रित हुए थे श्रद्धालु

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बाबा का काफिला निकला तब भीड़ को रोक दिया गया। इस दौरान चरणों की रज लेने के चक्कर में अनुयायी अनियंत्रित हो गए। भगदड़ के दौरान लोग मरते रहे और बाबा के कारिंदे गाड़ियों से भागते रहे। किसी ने भी रुककर हालात को जानने की कोशिश नहीं की।

छह आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश पुलिस ने छह आरोपियों की गिरफ्तारी की, जिनमें सत्संग आयोजन समिति से जुड़े चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों  में राम लडैते यादव (मैनपुरी), मंजू यादव (हाथरस), उपेंद्र सिंह यादव (फिरोजाबाद), मंजू देवी यादव (हाथरस), मेघ सिंह (हाथरस) और मुकेश कुमार (हाथरस) शामिल हैं। ये सभी सेवादार हैं।