Aligarh IG Shalabh Mathur On Hathras Stampede, आज समाज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने आयोजन समिति से जुड़े छह सेवादारों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए के ईनाम का ऐलान किया गया है। गिरफ्तार किए गए सेवादारों में मुकेश कुमार, उपेंद्र और मंजू यादव भी शामिल हैं।
मौके से मिले साक्ष्यों को विवेचना का हिस्सा बनाया
अलीगढ़ आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी व उनके चिह्नीकरण के लिए लगाया गया है। साथ ही मौके से मिले साक्ष्यों को विवेचना का हिस्सा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विवेचना में अगर बाबा का नाम आता है तो उस बिंदु पर कारवाई होगी। जरूरत पड़ने पर बाबा से पूछताछ की जाएगी।
सभी शवों की पहचान हुई
आईजी ने बताया कि मृतकों की संख्या 121 है और सभी शवों की पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। शलभ माथुर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
मुख्य आरोपी पर एक लाख का ईनाम
मुख्य आरोपी मधुकर पर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया है। आईजी ने बताया कि आयोजकों ने पहले भीड़ को रोक लिया था, फिर एक दम लोगों को छोड़ने के चलते यह हादसा हुआ। महिलाएं और बच्चे एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। चरणरज के लिए भीड़ बाबा की गाड़ी के पास थी। गिरफ्तार लोगों का कहना है कि बाबा के चरण रज लेने से काफी कष्ट दूर हो जाते हैं।