उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। इस हलफनामे में यूपी सर कार ने बताया कि हाथरस गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिवार को सुरक्षा किस प्रकार दी जा रही है। अपने हलफनामे में यूपी सरकार ने बताया कि पीड़िता के परिवार को और गवाहों को थ्री लेयर सुरक्षा प्रदान की जा रही है। बता दें कि इस मामले की पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को आदेश दिया था कि वह पीड़िता के परिवार की सुरक्षा किस प्रकार कर रही हैइसकी जानकारी दे। जिसे बाद आज यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। समाचार एजेंसी के मुताबिक,उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे में कहा है कि पीड़ित परिवार और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा प्रदान की गई है। साथ ही अदालत से हाथरस कांड की जांच पर 15 दिनों की स्थिति रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करने के लिए सीबीआई को निर्देश देने के लिए कहा है। इसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष यूपी डीजीपी द्वारा दायर किया जा सकता है। बता दें कि पिछली सुनवाई में प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की पीठ नेहाथरस से संबंधित एक जनहित याचिका पर सुनवाई की थी। इसके अंतर्गत यूपी सरकार ने कहा था कि वह निष्पक्ष जांच में निहित स्वार्थों द्वारा उत्पन्न की जा रही बाधाओं से बचने के लिए सीबीआई जांच कराने का आदेश देने का अनुरोध कर रही है।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Hathras scandal: UP government said, three-level security being given to the victim’s...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.