Hathras Satsang Stampede Update: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मृतक संख्या 121 

0
96
Hathras Satsang Stampede Update उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मृतक संख्या 121 
Hathras Satsang Stampede Update उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मृतक संख्या 121 

UP Hathras Stampede News, आज समाज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के एक गांव में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों के मारे जाने की अब तक पुष्टि हो चुकी है और कई अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। शुरुआत रिपोर्ट्स के अनुसार जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा का सत्संग चल रहा था और सत्संग समाप्त होने के बाद जैसे भी वहां से भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई।

सीएम योगी ने किया मौके का दौरा, दिए जरूरी निर्देश

भगदड़ के सही कारणों की अभी भी जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि ज्यादातर श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज हाथरस पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने अंतर्निहित कारणों का पता लगाने और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए घटना की गहन जांच के भी आदेश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) आशीष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन मामले की सक्रियता से जांच कर रहा है और घायलों को ठीक करने और उनकी सहायता करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

अपनों की तलाश

देश के कई राज्यों से सत्संग में पहुंचे लोग ऐसे हादसे का शिकार हो गए, जिसके बारे में शायद ही उन्होंने कभी सोचा हो। कई परिवार वाले अपने घर के लापता लोगों को तलाश रहे हैं, जबकि कुछ लोग अपने परिवारों से हमेशा के लिए जुदा हो गए।

घटनास्थल पर लाशों का ढेर, मंजर देखकर सिपाही की मौत

हादसा कितना भयावह है, इसका अंदाजा इससे लगा जा सकता है कि घटनास्थल पर लाशों का ढेर लगा था। जब ये शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे, तो वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही इतने शवों को देखकर इतना घबराया कि उसे हार्ट अटैक आ गया, इसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया। मगर बदकिस्मती से डॉक्टर्स भी सिपाही को नहीं बचा सके।