हाथरस कांड में योगी सरकार की किरकिरी हो रही है। हर तरफ योगी सरकार और पुलिस प्रशासन की निंदा की जा रही है। जिस प्रकार से पुलिस और डीएम की भूमिका पर बार-बार सवाल उठे हैं वह निंदनीय रहा है। पुलिस ने इस मामले में असंवेदनशील व्यवहार किया है जिसके कारण यह मामला तूल पकड़कता चला गया। अब इस मामले में यूपी केसीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथरस के एसपी विक्रांत वीर, डीएसपी और इलाके के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही योगी सरकार ने पुलिस पर सख्ती दिखाते हुए निर्णय लिया है कि जो पुलिस वाले उस समय मौकेपर मौजूद थे उनका नार्को टेस्ट किया जाएगा। साथ ही साथ पीड़ित परिवार का भी टेस्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एसआईटी की शुरूआती जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की बात सामने आई है। इस मामले में सीएम योगी नेसख्त एक्शन लेते हुए एसपी, डीएसपी समेत सात लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार पर भी एक्शन हो सकता है। बता दें कि सोशल मीडिया में हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह पीड़िता के पिता से बात करते हुए दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करो। ये मीडिया वाले, मैं आपको बता दूं, आधे आज चले गए और आधे कल चले जाएंगे। हम आपके साथ खड़े हैं। ये आपकी इच्छा है कि आपको बार-बार बयान बदलना है कि नहीं बदलना है। अभी हम भी बदल जाएं….।