ग्रेटर नोएडा। यूपी पुलिस संवेदनशील नहीं है यह तो हाथरस में हुए एक दलित बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके बाद उसके शव को जबरन अंमित संस्कार कराने की घटना से तो जाहिर हो ही गया था। लेकिन आज दिन मेंभी यूपी पुलिस ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। उनके साथ यूपी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थी। दोनों को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें एफ-1 गेस्ट हाउस में लेकर गईहै। राहुल का काफिला पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वॉइंट पर रोका। जिसके बाद राहुल गांधी पैदल ही हाथरस के लिए रवाना हो गए। लेकिन पुलिस ने कुछ दूर जाने के बाद कानून-व्यवस्था का हवाला देकर फिर से रोक दिया। पुलिस ने एहतियान राहुल और प्रियंका को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा जिले में 144 लागू होने का हवाला देते हुए रोके जाने पर राहुल ने कहा कि अगर कोविड-19 प्रोटोकॉल है तो उन्हें अकेले ही हाथरस जाने दिया जाए, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। यहां पुलिस ने राहुल गांधी के साथ बदसलूकी की। राहुल और पुलिस केबीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें राहुल गांधी जमीन पर गिर गए।