हाथरस की एक दलित बेटी के साथ गैंगरेप केमामले सेसबको झकझोर कर रख दिया है। लोगोंमें इस घटना से आक्रोश है। अब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्टसामने आईहै। उस में युवती की गर्दन के साथ शरीर में कई जगह फ्रैक्चर निकला है। उसके साथ केवल बलात्कार नहीं किया गया बल्कि उसे बुरी तरह पीटा गया। जिसकी गवाह है कि स्पाइन को गर्दन से जोड़ने वाली हड्डी भी टूटह हुई थी। उन्नीस वर्षीय पीड़िता के शव का विसरा सुरक्षित रखा गया है। फॉरेंसिक विभाग ने नाखून और वेजाइनल स्वैब को भी सुरक्षित रखा गया है। बतौर सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों केबलात्कार का शिकार हुई युवती जब अस्पताल लाई गईथी तब उसकी हालत बहुत ज्यादा नाजुक थी। उसका ब्लड प्रेशर भी कम था। मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड ने किया। बोर्ड ने फॉरेंसिक विभाग को रिपोर्ट दी। इसके बाद यूपी पुलिस को सीलबंद लिफाफे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार शाम को सौंप दी गई।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Hathras gangrape post mortem report- Many of the woman’s bones remained broken,...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.