हाथरस गैंगरेप की बर्बरता ने पूरे देश को निर्भया मामलेकी याद दिला दी। पूरा देश इस गैंगरेप सेशर्मशार हुआ है। पीड़िता के साथ गैंगरेप करने वालेदरिंदों ने तो हैवानियत की ही उसकेपरिवार केसाथ पुलिस वालोंने भी अमानवीय कृत्य किया। जिसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है । इस बीच हाथरस गैंगरेप मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से जानकारी प्राप्त की। । पीएम मोदी ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने को कहा है। यह जानकारी खुद योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर दी। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस केस की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम की एसआईटी का गठन किया। गृह सचिव की अध्यक्षता वाली इस तीन सदस्यीय टीम में डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम को सदस्य बनाया गया है। सीएम योगी ने यह जानकारी ट्विट कर दी। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम योगी ने उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाने का भी आदेश दिया। हाथरस केचंदपा थाने के गांव में 14 सितंबर को दलित लड़की के साथ गैंगरेप की दर्दनाक घटना हुई।