हाथरस गैंगरेप मामला तूल पकड़रहा है। इस दलित पीड़िता का आनन-फानन में यूपी पुलिस ने अंतिम संस्कार तो करवा दिया लेकिन इससे लोगोंमें आक्रोश है। सफाईकर्मियों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। इस बीच गुस्‍साई भीड़ ने एक बाइक भी फूंक दी। गौतलब है कि हाथरस में गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता के शव का बीती रात पुलिस ने जबरन अंतिम संसकार कर दिया जिसके बाद लोगों का गुस्साा फूटा। इस घटना केबाद पुलिस द्वारा जबरन दाह संस्‍कार किए जाने से यूपी में सियासत गर्मा गई ह ै। घटना के विरोध में जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने मेण्‍डु रोड पर रोकने की कोशिश की। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान कई लोग चोटिल हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।