हाथरस मेंगैंगरेप मामले में यूपी पुलिस और प्रशासन की किरकिरी हुई है। यूपी मेंप्रशासन और पुलिस का राज नजर नहीं आता। अपराधियों के हौसलेबुलंद हैं। दलित युवती के साथ हुई बर्बरता और हत्या के बाद आज यूपी केसीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीड़िता के परिजनों से बात की । उन्होंने आरोपियों के प्रति कड़ी कार्रवाई करनेका आश्वासन दिया। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपए की मदद, घर और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। बतादें कि पीड़िता का पुलिस द्वारा जबरन रात में ही अंतिम संस्कार कराने के बाद लोगों मेंरोष व्याप्त है। आक्रोश के चलतेआप प्रदर्शन भी किए गए। यही नहीं अंतिम संस्कार में यूपी पुलिस की असंवेदनशीलता को लेकर विपक्ष आज पूरे दिन सरकार पर हमलावर रहा। वहींएडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि शव पीड़िता केपरिजनों की सहमति के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। शव खराब हो रहा था इसलिए रात में ही अंतिम संस्कार किया गया। घर के लोगों ने सहमति जातई थी कि रात को ही अंतिम संस्कार कर देना उचित होगा।