हाथाथरस में एक उन्नीस वर्षीय दलित पीड़ित लड़की के साथ गैंगरेप और बर्बरता का मामला सामने आया। पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब यह मामला राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीाआई को सौंप दिया गया है। इसकी जांच अब सीबीआई ने शुरू कर दी है। मंगलवार को सीबीआईकी जांच टीम घटनास्थल का दौरा करने गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंच गई है। सीबीआई की टीम के साथ ही वहां फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का मुआयना कर रही है। यूपी की पुलिस टीम भी सीबीआई के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी। बता दें कि सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस कांड की सुनवाई हुई थी। करीब 15 अफसर के साथ सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात। गौरतलब है कि बीते शनिवार को राज्य सरकार की सिफारिश के बाद यह मामला सीबीआई के पास ट्रांसफर हो गया था। सीबीआई ने स्थानीय पुलिस स्टेशन से केस से जुड़े कागजात एकत्रित किए हैं। इससे पहले मामले में प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी की पूछताछ भी चल रही है, जिसे दस दिन का एक्सटेंशन मिला था।