हाथरस में दलित युवती केसाथ गैंगरेप केमामले मेकांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे। परिवार को पीड़िता के मरने के बाद मिलकर उन्होंने सांत्वना दी और साथ ही आर्थिक मदद भी की थी। लेकिन आर्थिक मदद के लिए जो चेक दिया था, वह अभी तक लिफाफे में बंद है। उसे खाते में जमा नहीं कराया गया है। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में पीड़ित परिवार से मिलकर राहुल और प्रियंका ने उनकी सहायता के लिए चेक उन्हें दिया था हालांकि प्रियंका और राहुल ने इस चेके बारे में कुछ नहंी बताया था। बाद में पीड़ित परिवार से लड़की के भाईने इसकी जाानकारी दी थी लेकिन उस समय भी परिवार ने धनराशि की जानकारी नहीं दी। अब भी परिवार धनराशि के बारे में नहीं बता रहा। हालांकि उस समय प्रमुख कांग्रेस नेताओं का कहना था कि दस लाख रुपये का चेक दिया गया है। शनिवार को पीड़ित परिवार ने बताया कि चेक अभी उसी लिफाफे में बंद है। अब तक चेक जमा नहीं हो सका है क्योंकि उन सभी के जनधन खाते हैं और चेक जमा करने पर वह अपना पैसा अकाउंट से पैसे कैसे निकालेंगे इसकी समस्या है। पीड़िता के भाई ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के जनधन खाते हैं। यदि कांग्रेस के चेक को खाते में जमा करते हैं तो इतनी बड़ी रकम निकालेंगे कैसे। यही विचार करते हुए परिवार एक और बैंक खाता खुलवाने का विचार कर रहा है।