हाथरस की बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म, बर्बरता और फिर उसकी मौंत के बाद जनआक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में आम लोग भी यूपी सरकार से उस बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहेतो वहीं दूसरी ओर सभी के मन में गुस्सा है। जिस प्रकार से पीड़िता की मौत के बाद रात में ही जबरन उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया। वहीं पीड़िता के गांव में किसी को जाने नहीं दिया जा रहा और गांव को पुलिस ने छावनी बना दिया है। इस मामले में यूपी पुलिस की भूमिका ने भी शर्मसार करने वाली हरकतें की हैं। जिस प्रकार से इस पूरे मामले में में पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगे हैवह चिंताजनत क हैं। इसी से संबंतिध जिले के डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो पीड़िता के परिवार को धमकी दे रहेहैं। जिसके बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले में सामने आई हैं। राहुल और प्रियंका गांधी ने भी योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि आखिर पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोका जा रहा है। आज तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ भी पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की है। घटना के बाद टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए हैं।
– इस समय भी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में प्रदर्शन जारी है। पीड़िता को न्याया दिलाने केलिए प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए।
– हाथरस की घटना पर वामपंथी दल, भीम आर्मी और छात्र संगठनों के सदस्योंने जंतर मंतर पर प्रदर्शन जारी रखा हुआ है।
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद। उन्होंने कहा, मैं हाथरस का दौरा करूंगा। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक यूपी के सीएम इस्तीफा नहीं देते। मैं सुप्रीम कोर्ट से घटना का संज्ञान लेने का आग्रह करता हूं।’
वहीं सत्ता पक्षा की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने मामले की जांच का आदेश विशेष जांच टीम को दिया है। आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह बलात्कार का मामला है या नहीं, यह भी यूपी पुलिस के द्वारा बताया गया है। जबकि राहुल प्रियंका द्वारा राजस्थान पर चुप रहने के लिए भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह नीति क्या है, जहां एक समान घटना हुई है? राहुल और प्रियंका गांधी उस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन हाथरस की घटना पर नाटक कर रहे हैं।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Hathras case – Public floods on the streets, justice for Hathras daughter...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.