Hath Se Hath Jodo Abhiyan : कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत की मीटिंग

0
162
Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा ने हलका पानीपत ग्रामीण की नूरवाला धमीज़ा कॉलोनी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत मीटिंग की। जिसमें उन्होंने प्रदेश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचारों की बात वहां पर मौजूद महिलाओं के सामने रखी। उन्होंने ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है तब से महिलाओं पर हो रहे अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, इससे पता चलता है कि इस सरकार की मानसिकता ही महिला विरोधी है। उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने बड़े बड़े उद्योगपतियों के कर्ज़े माफ़ कर दिए है और उस कर्ज़ का बोझ आम और गरीब जनता के उपर डाल दिया है। इस सरकार ने गरीब लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए है, और उन्हें लाखों रुपये के बिजली बिल थमा दिए है, इससे और शर्म की बात क्या होगी। जो लोग दो वक़्त का खाना बड़ी मुश्किल से खाते है वह लाखों का बिल कैसे भरेंगे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार बहुत अहंकारी है, सरकार में मौजूद सदस्य महिलाओं से जैसे बात करते है उससे उनकी मानसिकता का पता चलता है, अगर कोई महिला उनसे रोजगार का सवाल करती है तो वह उससे चंद्रयान चार पर भेजने की बात करते है और कोई उनसे प्रदेश में बढ़ती महंगाई पर सवाल करता है तो वह उसे धक्के मार के बाहर निकालने की धमकी देते है। वह सत्ता के नशे में इतने चूर है कि भूल गये है लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और सरकार सेवक। इस अहंकारी और भ्रष्टाचारी सरकार को लोग आने वाले चुनाव में वोट से चोट करने के लिए बिल्कुल तैयार है।

यह भी पढ़ें  : Jan Shiksha Adhikar Manch कैथल का धरना 423 वें दिन भी रहा जारी

यह भी पढ़ें  : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी

Connect With Us: Twitter Facebook