Hath Se Hath Jodo Abhiyan : कांग्रेस सरकार सत्ता में आने पर फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी पोर्टल के झंझट से छुटकारा दिलाया जायगा : सचिन कुंडू

0
194
Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Aaj Samaj (आज समाज),Hath Se Hath Jodo Abhiyan,पानीपत: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान हरियाणा कांग्रेस व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उन्हे कांग्रेस सरकार की हितैषी नीतियों से अवगत करा रहे हैं। सचिन कुंडू ने हल्का पानीपत ग्रामीण की दत्ता कॉलोनी में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान चलाया गया और जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा–जजपा सरकार की खराब मानसिकता को जनता के समक्ष पेश किया। सचिन कुंडू ने कहा कि भाजपा सरकार का मक़सद केवल सत्ता पाना था। प्रदेश की भोली भाली जनता को झूठे वादे कर सत्ता में आ गए और जनता को किए वादे भूल गए।

ग्रामीण कालोनियों में किसी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं

आज विधायक भाजपा सरकार के, पार्षद भाजपा सरकार के, मुख्यमंत्री भाजपा सरकार के हैं फिर भी हालात जस के तस बने हुए हैं। आगे बोलते हुए सचिन कुंडू ने कहा कि हल्का पानीपत ग्रामीण की समस्त कालोनियों में किसी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। सड़कें टूटी हुई हैं व जगह जगह खड्डे हुए पड़े हैं, सीवरेज नहीं हैं नालियों बंद पड़ी हैं का पानी रास्तों में भर रहा है, जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिससे कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है। जनता अपने मूलभूत अधिकारों के लिए बेहद परेशान है। परंतु सरकार ने कालोनीवासियों की मांगो को नजरंदाज कर दिया है।

वर्तमान सरकार में किसान अत्यंत दुखी

वर्तमान सरकार में किसान अत्यंत दुखी हैं, उद्योग जगत चौपट पड़े हैं, युवा बेरोजार सड़कों पर घूम रहे हैं, खिलाडियों को सम्मान के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है आदि। प्रदेश के हर वर्ग में इस जनविरोधी सरकार के प्रति रोष है, जिसके चलते चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर एकबार फिर से प्रदेश को खुशहाली व विकास की राह पर लौटाया जायगा। इस अवसर पर दीपक खटकड़, सतपाल रोड, कृषण आसन, प्रदीप आसन, मोहिनी, कुलदीप, महेंद्र, शमशेर, राजेश, फिरोज़, मोहित बिंझौल, तेजी चंदौली, संदीप बुडशाम आदि अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।