Hath Se Hath Jodo Abhiyan : हरियाणा में जनता का मन पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में : ओमवीर सिंह पंवार

0
323
Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Aaj Samaj (आज समाज),Hath Se Hath Jodo Abhiyan ,पानीपत : अखिल भारतीय राष्टीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत राहुल गांधी की सोच को जन जन तक पहुचाते हुए एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार अपने जनसपंर्क अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की सनौली रोड़ स्थित बलजीत नगर के जगदम्बा पब्लिक स्कूल में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें  वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
  • अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण क्षेत्र की बलजीत नगर में किया जनसभा का आयोजन

भाजपा नेता झूठ बोलने व जुमला फेकने में माहिर

कॉलोनी वासियों को सम्बोधित करते हुए ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार पूरी तरह से हरियाणा में फेल हो चुकी है। भ्रष्टाचार का चारों तरफ बोलबाला हो रहा है। भाजपा नेता झूठ बोलने व जुमला फेकने में माहिर है, लेकिन जनता अब इनके झूठ को समझ चुकी है। प्रदेश में पूर्ण रूप से हवा कांग्रेस के पक्ष में है। पंवार ने कहा कांग्रेस पार्टी नीति सबको साथ लेकर चलने वाली नीति है। इस अवसर विकास कर्ण, भानु तोमर, सत्यपाल नरवाल, हन्नी, देवेंद्र शर्मा, संजय गुर्जर, अजय सैनी, सूर्या प्रकाश, आलम, नरेश जांगड़ा, हरीश, सागर आदि मुख्यरूप से कॉलोनीवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Maharaj Shri Das Mohit Kaushi : आत्मा और परमात्मा का मिलन है महारास :- दास मोहित कौशिक

यह भी पढ़ें : MP Naib Singh Saini and MLA Leela Ram : सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक लीला राम ने की धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत

Connect With Us: Twitter Facebook