Hate crimes against Sikhs tripled – FBI: सिखों के खिलाफ घृणा अपराध तीन गुना बढ़े-एफबीआई

0
247

वाशिंगटन। अमेरिका में सिखों के प्रति हेट क्राइम बढ़ा है। एफबीआई के अनुसार अमेरिका में हेट क्राइम सिखों के खिलाफ तीन गुना ज्यादा बढ़ गया है। एफबीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीते एक साल में अमेरिका में घृणा अपराध का आंकड़ा पिछले 16 सालों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।एफबीआई वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में सिखों के खिलाफ ऐसी 20 वारदातें सामने आई थीं। जबकि साल 2018 में यह संख्या बढ़कर 60 तक पहुंच गई। हालांकि ऐसी सबसे ज्यादा वारदातें यहूदियों (56.9 फीसदी) और मुस्लिमों (14.6 फीसदी) के साथ घटित हुईं।
अमेरिका की केंद्रीय जांच एजेंसी ने 2018 में हेट क्राइम के आंकड़े जारी किए हैं। एफबीआई के मुताबिक, एक साल में लैटिन मूल के लोगों के खिलाफ सबसे ज्यादा हेट क्राइम की वारदातें हुई हैं। वहीं मुस्लिम, यहूदी और सिख भी बड़ी संख्या में इसके शिकार बने हैं। साल 2017 से 2018 के बीच सिखों के खिलाफ नफरत भरे आपराधिक मामले तीन गुना तक बढ़े हैं।