प्रवीन दतौड़, सांपला :
गांव हसनगढ़ स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से सोलर लाइट व बैटरी चोरी हो गई। चोरी का पता सुबह चला जब हेल्पर सुषमा सफाई करने केंद्र पर पहुंची। तो कमरे का ताला टूटा मिला और सोलर लाइट व बैटरी नदारद मिली। हेल्पर ने घटना की जानकारी आंगनवाड़ी वकर्र आशा व आला अधिकारियों सहित पुलिस को को दी। सूचना पाकर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वर्कर आशा के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी। आशा ने बताया कि बीती शाम वह केंद्र पर ताला लगाकर घर चली गई थी । लेकिन जब अगली सुबह हेल्पर केंद्र पर साफ-सफाई करने पहुंची तो रसोई व कमरे का ताला टूटा हुआ था। केंद्र पर रखी सोलर लाइट सहित बैट्री नदारद मिली । फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।