HAS Examination : धर्मशाला के 12 केंद्रों में एचएएस की परीक्षा में 1704 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

0
79
  • धर्मशाला के 12 केंद्रों में एचएएस की परीक्षा में 1704 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

(Dharamshala News) धर्मशाला HAS Examination : धर्मशाला के लिए एचएएस परीक्षा के लिए निर्धारित 12 केंद्रों में पहले सत्र में 2855 में से 1704 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि दूसरे सत्र में 2855 में से 1677 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। यह जानकारी एडीसी सौरभ जस्सल ने दी और बताया कि परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी निगरानी में किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उन्होंने बताया कि पहला सत्र दस से बारह बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में एचएएस परीक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय में दो सेंटर बनाए गए हैं जबकि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट, आईटीआई दाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पास्सु, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्यारा, डीएवी पब्लिक स्कूल कोतवाली, सेक्रड हर्ट स्कूल सिद्ववाड़ी, बीएड कालेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज धर्मशाला में केंद्र निर्धारित किए गए थे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.