जयपुर पुलिस ने तुरंत बंद कराया शो
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: गन कल्चर का हवाला देकर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने गाने बैन किए जाने के बाद से छिड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है। अब राजस्थान में भी मासूम शर्मा को गाना गाने रोक दिया गया। पुलिस ने मासूम शर्मा का शो भी तुरंत बंद करा दिया। बता दें कि प्रदेश सरकार ने गन कल्चर का हवाला देते हुए 9 हरियाणवी गाने बैन किए हैं। इनमें 7 अकेले सिंगर मासूम शर्मा के ही हैं। इससे पहले 21 मार्च की रात को गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में सिंगर मासूम द्वारा खटोला गाना गाने पर पुलिस अधिकारियों ने माइक छीन लिया था।

जयपुर में लाइव शो कर रहे थे मासूम शर्मा

मासूम शर्मा जयपुर में रविवार रात लाइव शो कर रहे थे। मासूम ने पहले तेरे मीठे-मीठे बात तेरी साची लागे जैसे हरियाणवी गाने गए। इसके बाद वहां जमा फैंस ने मासूम शर्मा से खटोला-2 यानी एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर गाने की डिमांड की। इस पर मासूम शर्मा ने कहा कि म्हारे हरियाणा में तो ये गाने बैन हो रहे हैं, यहां पता नहीं क्या सिस्टम है।

पुलिस ने शो खत्म होने की घोषणा की, फैंस ने जमकर की हूटिंग

इसके बाद मासूम शर्मा ने पहले बिना म्यूजिक खटोला-2 गाना गया। इसके बाद उन्होंने इसे म्यूजिक पर गाना शुरू कर दिया। यह सुनते ही वहां तैनात पुलिसकर्मी स्टेज पर आ गए। उन्होंने मासूम शर्मा को यह गाना न गाने को कहा। मासूम ने कुछ बात करने की कोशिश की तो पुलिस ने शो खत्म होने की घोषणा कर दी। इसके बाद पुलिसकर्मी मासूम को घेरकर स्टेज की साइड में ले गए। इससे नाराज फैंस ने वहां जमकर हूटिंग भी की।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सताने लगी गर्मी, 38 डिग्री पर पहुंचा पारा

यह भी पढ़ें: हरियाणा में एक अप्रैल से होगी गेहूं, जौ और चना की खरीद