
गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने के बाद चर्चा में आए हरियाणवी सिंगर ने मासूम शर्मा
Haryanvi Singer Masoom Sharma (आज समाज) जींद: सरकार द्वारा गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने के बाद हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के आगरा से एक फैन 310 किलोमीटर साइकिल चलाकर मासूम शर्मा से मिलने हरियाणा पहुंचा। खुद मासूम शर्मा ने अपने इस फैन का स्वागत किया। इतना ही नहीं मासूम शर्मा ने अपने इस फैन को 1 लाख रुपए की बाइक भेंट की। मासूम शर्मा का फैन आया तो साइकिल चलाकर था, लेकिन फिर बाइक से घर गया।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, 14 मार्च को हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर कहा था कि सरकार ने गन कल्चर वाले गाने बैन करने का हवाला देते हुए उनके 7 सॉन्ग बैन किए हैं, जिसमें से 4 गाने अकेले उनके हैं। इसके बाद मासूम शर्मा के पक्ष में कलाकार आवाज उठाने लगे थे।
गाने बैन होने की बात सुनकर मासूम शर्मा से मिलने का लिया फैसला
उत्तर प्रदेश में आगरा के पास ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले सोमवीर बघेल भी मासूम शर्मा के गाने सुनते थे। मासूम के गाने बैन होने की बात सुनकर सोमवीर ने सिंगर से मिलने का फैसला लिया। सोमवीर ने इसकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली और कहा कि वह मासूम से मिलने के लिए साइकिल पर घर से निकल पड़ा है।
मासूम शर्मा ने सोमवीर का फूल मालाओं से किया स्वागत
एक ही दिन में यह वीडियो वायरल हो गई और मासूम शर्मा तक यह वीडियो पहुंच गई। इसके बाद मासूम शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर कहा कि आगरा से एक लड़का सोमवीर उनसे मिलने के लिए आ रहा है। उसे सपोर्ट कीजिए। 3 अप्रैल को सोमवीर आगरा से चला था, जो नोएडा, फरीदाबाद, पलवल से होते हुए 5 अप्रैल को जींद के जुलाना स्थित ब्राह्मणवास गांव पहुंचा। यहां मासूम शर्मा ने सोमवीर बघेल का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान मासूम ने अपने फैन के प्रति बड़ा दिल दिखाते हुए नई बाइक गिफ्ट की।
ये भी पढ़ें : Gold Price Update : लगातार गिर रहे सोने के दाम, खरीदने का सुनहरी मौका
ये भी पढ़ें : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंचा हरियाणा का तापमान, 6 जिलों में हीटवेव का हाई अलर्ट जारी