Kaithal News: हरियाणवी गायक फौजी कर्मवीर की पत्नी बनीं कैथल जिला परिषद की वाइस चेयरमैन

0
103
Kaithal News: हरियाणवी गायक फौजी कर्मवीर की पत्नी बनीं कैथल जिला परिषद की वाइस चेयरमैन
Kaithal News: हरियाणवी गायक फौजी कर्मवीर की पत्नी बनीं कैथल जिला परिषद की वाइस चेयरमैन

निर्विरोध चुनी गई सोनिया रानी
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिला परिषद कैथल के वाइस चेयरमैन का चुनाव हो गया। हरियाणवी गायक कर्मबीर फौजी की पत्नी सोनिया रानी को जिला परिषद का वाइस चेयरमैन चुन लिया गया। मौजूद सभी 19 पार्षदों ने एकमत में सोनिया के नाम का समर्थन किया। जिस कारण बिना वोटिंग के निर्विरोध सोनिया रानी को वाइस चेयरमैन चुन लिया गया।

सोनिया रानी का निर्विरोध वाइस चेयरमैन बनना क्षेत्र में एकजुटता और सहयोग का प्रतीक है। यह निर्णय कैथल जिले के विकास कार्यों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सोनिया रानी को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर जिले के विकास के लिए काम करेंगे। सोनिया रानी का अनुभव और सहयोग क्षेत्र को नई उंचाइयों तक ले जाएगा।

क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करूंगी

वहीं नवनियुक्त वाइस चेयरमैन सोनिया रानी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए एक बड़ा अवसर है। मैं पूरी निष्ठा से क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करूंगी। सोनिया रानी के वाइस चेयरमैन बनने से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। हरियाणवी गायक फौजी कर्मवीर की पत्नी होने के नाते उनका जुड़ाव पहले से ही क्षेत्र की जनता से है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 4 जनवरी से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार