कार्यक्रम से लौट समय किया गाड़ी पर पत्थराव, पुलिस ने नहीं मिली मदद
Charkhi Dadri News (आज समाज)चरखी दादरी: हरियाणवी सिंगर और डांसर रेनू श्योराण पर चरखी दादरी में कार्यक्रम से लौटते समय दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना 9 फरवरी की रात की है। रेनू श्योराण झज्जर में कार्यक्रम कर रात को अपने घर लौट रही थी। आरोपियों ने उनसे मारपीट की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गाड़ी लॉक कर ली। इसके बाद आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए।

झज्जर में प्रोग्राम करके लौट रही थी घर

बाढड़ा थाने में 11 फरवरी को दी शिकायत में सिंगर रेनू श्योराण ने बताया है कि चरखी दादरी के गांव हुई में उनकी ससुराल है। 9 फरवरी की रात करीब 9 बजे वह झज्जर के बेरी से प्रोग्राम कर अपनी गाड़ी से गांव लौट रही थीं। जब वह गांव में हनुमान मंदिर के पास पहुंचीं तो आरोपियों ने 2 गाड़ियां अड़ाकर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद आरोपी गाड़ियों से उतरकर मेरी गाड़ी की तरफ आए तो मैंने शीशे चढ़ाकर गाड़ी के दरवाजे लॉक कर लिए। इसी दौरान आरोपी चंद्रपाल ने चिल्लाकर दरवाजा खोलने के लिए बोला, लेकिन मैंने दरवाजे नहीं खोले। इस पर चंद्रपाल ने बड़ा पत्थर उठाकर मेरी गाड़ी पर मार दिया, जिससे शीशा टूट गया।

आरोपियों ने घर तक किया पीछा, 1 लाख कैश व सोने की चेन लेकर फरार

मैंने गाड़ी में बैठकर डायल-112 पर कॉल की तो पुलिस ने कहा कि आप घर चली जाओ, हम आपके घर आ जाएंगे। इसके बाद मैंने गाड़ी घर की ओर बढ़ा दी। घर के सामने पहुंचकर मैं गाड़ी से उतरी और दरवाजा खोल रही थी। इसी दौरान आरोपी फिर मेरे पास पहुंच गए। उन्होंने मेरी गाड़ी से 1 लाख रुपए कैश निकाल लिए और मेरे गले से सोने की चेन तोड़ ली। रेनू ने बताया है कि इस पूरे मामले का वीडियो भी मेरे पास है, जिसे जरूरत पड़ने पर मैं पुलिस को दूंगी। यह हादसा हनुमान मंदिर के पास हुआ है, इसलिए मंदिर में लगे सीसीटीवी में भी घटना कैद हुई है। सबूत के तौर पर वह भी पुलिस को मिल जाएगी।

रेनू के गांव के ही रहने वाले है आरोपी, जान से मारने की दी धमकी

रेनू ने पुलिस को बताया है कि आरोपी चंद्रपाल उर्फ पिल्ली, जय सिंह और आशीष को वह जानती हैं। ये सभी उनके ही गांव हुई के रहने वाले हैं। जबकि, एक आरोपी को वह नहीं जानती हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति मनीष बाहर रहते हैं। वह सास के साथ अकेली घर पर रहती हैं। इसलिए, उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी थी कि अगर पुलिस को कुछ भी बताने की कोशिश की तो वे उन्हें जान से मार देंगे।

मामले की जांच की जा रही

इस संबंध में बाढ़ड़ा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सिंगर पर हमले का मामला सामने आया है। सिंगर के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट से रावनवमी पर अयोध्या के लिए उड़ेंगी फ्लाइट