Haryanvi Singer Amit Saini Rohtakia : हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का गाना ‘एफिडेविट’ बैन

0
705
Haryanvi Singer Amit Saini Rohtakia : हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का गाना ‘एफिडेविट’ बैन
Haryanvi Singer Amit Saini Rohtakia : हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का गाना ‘एफिडेविट’ बैन

मासूम शर्मा, नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के गाने किए जा चुके बैन
Haryanvi Singer Amit Saini Rohtakia (आज समाज) रोहतक: हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का गाना ‘एफिडेविट’ भी सरकार ने बैन कर दिया है। इस गाने पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके थे। अमित सैनी ने इस गाने को 10 माह पहले यूट्यूब पर अपने आॅफिशियल चैनल पर अपलोड किया था। गाने के बोल है हम जिस्सा लेवण आ रहे, तेरा एफिडेविट ना चाहिए। सरकार ने रोहतकिया के आॅफिशियल चैनल से एफिडेविट गाने को पॉलिसी का हवाला देते हुए रिमूव कर दिया है। इससे पहले सरकार हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के 10 गाने बैन कर चुकी है।

यह लिखा आ रहा

अब यूट्यूब पर इस गाने को ओपन कर रहे हैं तो सरकार की ओर से कानूनी शिकायत के कारण यह सामग्री इस देश डोमेन पर उपलब्ध नहीं है, लिखा आ रहा है। पिछले दिनों सिंगर मासूम शर्मा समेत 3 कलाकारों के जिन गानों को यूट्यूब से हटाया गया था, उन पर भी यही मैसेज आ रहा था।

सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

गाना हटने के बाद अमित सैनी रोहतकिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। पोस्ट में लिखा कि अपना गाना डिलीट होने पर कुछ भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। साथ ही हंसने वाले इमोजी भी लगाए गए हैं।

गन कल्चर का हवाला देकर सरकार ने बैन किए गाने

दरअसल, मासूम शर्मा समेत दूसरे कलाकारों के गाने हटने के बाद काफी कलाकारों ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अमित सैनी रोहतकिया भी गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने गाता है। उसके गाने क्यों नहीं हट रहे। इसी से रोहतकिया की ये पोस्ट जोड़ी जा रही है।

ये भी पढ़ें : हिसार के डीईओ ने रिटायरमेंट पार्टी की कैंसिल