Haryana News: हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला गाना ‘इलीगल’ बैन

0
277
Haryana News: हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला गाना ‘इलीगल’ बैन
Haryana News: हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला गाना ‘इलीगल’ बैन

गाने पर आ चुके 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बदमाशी व गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर सरकार लगातार कर रही है। हरियाणा सरकार ने अब हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला गाना ‘इलीगल’ बैन कर दिया है। गाने को यूट्यूब से हटवा दिया गया है। ढांडा न्योलीवाला के इस गाने पर 2 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके थे। सरकार अभी तक 30 से ज्यादा गाने यूट्यूब से हटवा चुकी हैं। जिन सिंगरों के गानों पर कार्रवाई हुई, उनमें मासूम शर्मा, गजेंद्र फोगाट, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना जैसे नाम भी शामिल हैं।

सरकार का दावा है कि इनके गानों की वजह से गन कल्चर व हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। सरकार ने जो गाने बैन किए हैं, इनमें सबसे ज्यादा गाने अकेले मासूम शर्मा के हैं। इस वजह से मासूम कई बार नाराजगी दिखा चुके हैं। उनका तर्क है कि हरियाणवी गाने बंद हुए तो लोग पंजाबी सुनेंगे। सरकार को कोई ऐसा कानून या पॉलिसी बनानी चाहिए, जो पूरे देश में लागू हो।

हिसार जिले के गांव न्योलीवाला के रहने वाले है प्रवीन ढांडा

ढांडा न्योलीवाला का असली नाम प्रवीन ढांडा है। 27 साल के ढांडा हिसार जिले के गांव न्योलीवाला के रहने वाले हैं। शुरूआत में वह एक एथलीट थे। मगर, साल 2018 में हायर एजुकेशन के लिए आस्ट्रेलिया चले गए। वहां पढ़ाई के साथ-साथ काम करना शुरू कर दिया। खाली टाइम में वह गाने लिखने और रैप बनाने लगे। 2020 में न्योलीवाला ने अपनी पहली एल्बम निकाली थी।

अमित सैनी रोहतकिया का एक और गाना बैन, इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, गाना डिलीट होने पर बधाई। राजी रहया करो सारे भाई

वहीं रोहतक के रहने वाले सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का ‘यो रोहतक सै मेरे भाई-2’ गाने को भी यूट्यूब से हटाया गया है। 8 अगस्त 2024 को अपलोड हुए इस गाने पर 7.4 मिलियन यानी 74 लाख व्यूज आ चुके थे। इससे पहले रोहतकिया का ‘एफिडेविट’ और ‘धारा-302’ गाना भी बैन किया जा चुका है। तीसरा गाना बैन होने के बाद रोहतकिया ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, गाना डिलीट होने पर बधाई। राजी रहया करो सारे भाई।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश और आंधी का अलर्ट