Aaj Samaj, (आज समाज),Haryanvi litterateur Satpal Parashar Anand,मनोज वर्मा,कैथल:
हरियाणवी साहित्यकार सतपाल पराशर आनन्द ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद् हरियाणा द्वारा गुरुग्राम में आयोजित प्रांतीय बैठक में परिषद् की जिला इकाई कैथल का महामंत्री के रूप में प्रतिनिधित्व किया। बैठक में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराडक़र ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
राष्ट्रीय एवं प्रांत स्तरीय बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद् हरियाणा के प्रांत अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सारस्वत मोहन मनीषी ने की। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जिला इकाई कैथल के अध्यक्ष डॉ0 तेजिंद्र ने बताया कि बैठक में परिषद् से सम्बंधित राष्ट्रीय एवं प्रांत स्तरीय बिंदुओं पर चर्चा हुई। इन बिंदुओं में परिषद् की पिछली कार्यवाही की पुष्टि, अर्थ का अनर्थ करने वाले शब्द, लोक देवता, लोक भाषा, लोक यात्रा, परिषद् की पत्रिका साहित्य परिक्रमा का हरियाणा विशेषांक निकालना तथा आगामी वर्ष के दौरान स्वामी दयानंद सरस्वती, छत्रपति शिवाजी और महावीर स्वामी विषयक कार्यक्रमों का आयोजन करना मुख्य रहे। बैठक में उपस्थित परिषद् जनों का आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोक देवताओं के बारे में जानें।
लोक भाषाओं की जानकारी प्राप्त करें। लोक यात्रायें करें और आलेख लिखें। साहित्य में राष्ट्रीयता की भावना होनी चाहिए। बैठक का संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद् हरियाणा के प्रांत महामंत्री डॉ0 मनोज भारत ने किया। सतपाल पराशर आनन्द ने बैठक के दौरान जिला इकाई कैथल का नये वर्ष का संबद्धता शुल्क, परिषद् के एक नये बने सदस्य का अंश और परिषद् की पत्रिका साहित्य परिक्रमा के लिये दो नये बने आजीवन सदस्यों का शुल्क जमा करवाया। उन्होंने परिषद् को इकाई कैथल की ओर से आश्वस्त किया कि कैथल इकाई बैठक में प्रस्तावित एवं पारित बिंदुओं पर पूर्ण मनोयोग से कार्य करेगी।
यह भी पढ़ें : Delhi Court: दिल्ली शराब घोटालाः मनी लांड्रिंग के दो आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने दे दी जमानत