शहजादपुर : बच्चों ने किया हरियाणवी ग्रुप डांस

0
682

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतरेहड़ी के स्कूल बच्चों ने बहुत ही कम समय में तैयारी कर हरियाणवी ग्रुप डांस व रागिनी में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2021 में प्रथम स्थान हासिल कर 27-28 अक्टूबर को करनाल में होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2021 में अपना स्थान बनाया है। यही नही यह कार्य उन्होने स्कूल में म्यूजिक टीचर न होने के बावजूद स्कूल की 2 प्राध्यापिकाओं के सहयोग से किया है।

स्कूल प्रधानाचार्य नरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पी.के.आर.जैन गर्ल्ज स्कूल अम्बाला शहर में 2 दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन हुआ था। जिसके लिये हमें मात्र एक सप्ताह का समय ही बच्चों की तैयारी के लिये मिला था। लेकिन बच्चों व हिन्दी प्राध्यापिका संतोष देसवाल व अंग्रेजी प्राध्यापिका पूजा मोहन के अथक प्रयास व परिश्रम से बच्चों ने ग्रुप डांस व रागिनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होने बताया कि रागिनी में युवराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं उदित ने सोलो डांस में द्वितीय स्थान,सोलो डांस 6 से 8 में हरमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होने कहा कि खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ज्योति, स्कूल स्टाफ व बच्चों का इस कार्यक्रम में सफतला दिलवाने में विशेष सहयोग रहा है। यहां यह भी बता दें कि स्कूल में म्यूजिक टीचर ने होते हुए भी दोनो प्राध्यापिकाओं संतोष देसवाल व पूजा मोहन ने अपने समय में से समय निकालकर बच्चों की तैयारी करवाई और सफतला हासिल की। उन्होने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया और तनाव रहित रहने की शिक्षा दी ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बरकरार रहे।