Haryanvi Dancer Sunita Baby: हरियाणवी इंडस्ट्री की दूसरी सपना चौधरी कही जाने वाली सुनीता बेबी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। डांसर के डांस मूव्स की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है । टाइट व्हाइट पटियाला सूट में सुनीता बेबी अपनी खूबसूरती से इंटरनेट पर कहर ढा रही हैं। लोग उनके हर मूव पर खूब पैसे लुटा रहे हैं ।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट
सुनीता बेबी का डांस ने दर्शकों के बीच इतना क्रेज
यह पहली बार नहीं है जब सुनीता बेबी के डांस ने दर्शकों के बीच इतना क्रेज मचाया हो। हाल ही में डांसर का एक पुराना वीडियो सभी को दीवाना बना रहा है। सुनीता बेबी हरियाणवी गाने “छन-छन बोले तागड़ी” पर दर्शकों के बीच खूब हंगामा मचा रही हैं. इसे देखने के लिए लाखों से ज्यादा दर्शक उमड़े हैं।
डांसर की एक झलक के लिए लोग दीवाने
सपना चौधरी के बाद लोग सुनीता बेबी को हरियाणा की शान मानते हैं। डांसर की एक झलक पाने के लिए लोग दीवाने हैं। बच्चे हों या बड़े, सुनीता बेबी को देखते ही हर कोई अपने होश खो बैठता है।
ऐसा ही कुछ नजारा इस वायरल वीडियो में भी देखने को मिल रहा है, जहां डांसर स्टेज पर डांस कर अच्छे-अच्छों को हैरान कर देती है। यह वायरल डांस काफी पुराना है, लेकिन इन दिनों एक बार फिर इस डांसर का डांस सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस ने बुलाया हरियाणा की डांस क्वीन