Haryanvi dancer Sunita Baby Dance on Goli Chal Javegi: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी जब स्टेज पर आती हैं तो अपनी अदाओं से एक मिनट में हजारों लोगों को दीवाना बना देती हैं. जैसे ही सुनीता बेबी स्टेज पर नजर आती हैं पूरा पंडाल सीटियों और तालियों से गूंज उठता है.

सुनीता बेबी का डांस

सुनीता बेबी के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. सुनीता बेबी अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को मदहोश कर देती हैं. सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुनीता बेबी की मांग बढ़ती जा रही है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी सुनीता बेबी का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. सुनीता बेबी के डांस वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं।

‘गोली चल जावेगी’ सुनीता बेबी हरियाणवी डांस

सपना चौधरी की तरह सुनीता बेबी का करियर ग्राफ भी तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। स्टेज पर डांस करते-करते सपना चौधरी बन गईं बड़ी स्टार; कोई नहीं जानता था कि कब. सुनीता बेबी के डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं.

यूट्यूब पर सुनीता बेबी के कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें उन्होंने दमदार डांस किया है. सोशल मीडिया पर सुनीता के कई वीडियो हैं, लेकिन आज हम आपके लिए सुनीता बेबी का एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसे अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यूपी-बिहार के लोग भी थिरकते हैं

सुनीता बेबी ‘गोली चल जावेगी’ पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। सुनीता का डांस सबसे ज्यादा डिमांडिंग है. सुनीता बेबी जब भी इस सुपरहिट गाने पर डांस करती हैं तो हरियाणा और यूपी-बिहार के लोग भी थिरकते हैं. सुनीता बेबी का कातिलाना अंदाज फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देता है. सुनीता बेबी के डांस का अनोखा अंदाज देख फैंस काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं.

खबर लिखें सुनीता बेबी के इस वीडियो को 51,083,770 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने के गायक राधे श्याम राधे हैं। इस गाने को कवि राज राधे ने लिखा है. यह गाना 2019 में अपलोड किया गया था.

उनका कातिलाना डांस देखने के लिए पंडाल में भारी भीड़ उमड़ रही है. सपना की तरह सुनीता बेबी भी सूट पहनकर डांस करती हैं. उनका डांस देख लोग यूट्यूब पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. सुनीता बेबी का यह डांस वीडियो Pravik Team नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

Gori Nagori: गोरी नागोरी ने ‘ठुमका’ डांस पर दिखाई कमर की ऐसी लचक वायरल हो रहा वीडियो