Haryanvi Dancer Gori Nagori: गोरी नागोरी के ताऊ संग हाई वोल्ट ठुमकों ने उड़ाए फैंस के होश, सरेआम उठाई कुर्ती

0
292
Haryanvi Dancer Gori Nagori गोरी नागोरी के ताऊ संग हाई वोल्ट ठुमकों ने उड़ाए फैंस के होश, मंच पर सरेआम उठाई कुर्ती
Haryanvi Dancer Gori Nagori : गोरी नागोरी के ताऊ संग हाई वोल्ट ठुमकों ने उड़ाए फैंस के होश, मंच पर सरेआम उठाई कुर्ती

Haryanvi Industry Shakira Gori Nagori, (आज समाज): हरयाणवी इंडस्ट्री की शकीरा गोरी नागोरी की दीवानगी लोगों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोग अक्सर उनकी एक झलक को देखने के लिए बेताब रहते हैं। बिग बॉस के बाद और भी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी इस हरयाणवी डांसर के हाल ही के एक बेजोड़ डांस ने फैंस को मदहोश कर दिया है। उनके इस डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

हरयाणवी गाना लल्ला-लल्ला लोरी पर मचाया धमाल

हरयाणवी गाना लल्ला-लल्ला लोरी पर डांसर का जबरदस्त वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर अच्छे अच्छों के होश उड़ रहें है। वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी काले गोल्डन रंग का टाइट सूट पहनी हुई है। इसमें उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस देखते बनती है।

गाने से ज्यादा गोरी नागोरी के जलवों का बोल बाला

लोग हमेशा गोरी नगोरी की अदा और ठुमकों के कायल रहते हैं और ताजा वायरल वीडियो में भी हर कोई उनके हुश्न पर अपनी जान निछावर करने को बेताब दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। ये गाना जितना ही मजेदार है इससे ज्यादा तो गोरी नागोरी के जलवों का बोल बाला है।

लचकती कमर और कातिलाना एक्सप्रेशन

गोरी नगोरी के डांस का वीडियो देखकर हर कोई उनकी खूबसूरती और अदा पर मदहोश होता जा रहा है। लोगों को उनकी लचकती कमर और कातिलाना एक्सप्रेशन खूब दीवाना बना रही है। यदि आपने अब तक इस फाडू डांस वीडियो को नहीं देखा है, तो समझो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है। इस गाने को लोग सोशल मीडिया पर बहुत बार पर रिपीट करके देख रहें है।