Haryanvi Dance Video: Muskan Baby और Rachana Tiwari ने स्टेज पर डांस से लगाई आग, लोग भी झूमने को हुए मजबूर

0
310
Haryanvi Dance Video: Muskan Baby और Rachana Tiwari ने स्टेज पर डांस से लगाई आग, लोग भी झूमने को हुए मजबूर

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी संगीत जगत में जब दो खूबसूरत कलाकार एक साथ मंच पर आते हैं तो धमाल मच जाता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला जब मुस्कान बेबी और रचना तिवारी का नया डांस वीडियो सामने आया। इस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही सैकड़ों व्यूज मिल गए। यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि हर कोई इसे देखना चाहता है।

जीता लोगों का दिल

मुस्कान बेबी और रचना तिवारी ने खास तौर पर सजाए गए मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। मंच पर मुस्कान बेबी ने नारंगी रंग का सूट पहना था, जबकि रचना तिवारी सफेद सलवार सूट में खूबसूरत लग रही थीं।

उन्होंने नरेंद्र भगाना के मशहूर हरियाणवी गाने ‘नई सी बोतल ला’ पर शानदार डांस किया। अपने अनोखे अंदाज में उन्होंने हाथों में पानी की बोतलें ली हुई थीं, जिसे वे डांस करते हुए खुद पर डाल रही थीं। यह नजारा न सिर्फ मनोरंजक था बल्कि दर्शकों को मंत्रमुग्ध भी कर रहा था।

दर्शकों को भी किया झूमने पर मजबूर

मंच पर लगे बैनर से साफ हो गया कि अग्रवाल समाज ने बौद्ध विहार में यह कार्यक्रम आयोजित किया है। मुस्कान बेबी और रचना तिवारी की जुगलबंदी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी ऊर्जा और प्रदर्शन ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

हरियाणवी डांस आज पूरे देश में लोकप्रिय

हरियाणवी रागिनी और डांस आज पूरे देश में लोकप्रिय हो रहे हैं। मुस्कान बेबी और रचना तिवारी जैसे कलाकार अपनी अनूठी कला और अंदाज से इसे नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। अगर आप भी हरियाणवी संगीत के दीवाने हैं तो यह वीडियो आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

Sapna Choudhary Viral Dance: सर्दी में सपना चौधरी ने ‘हुई पसीने पानी-पानी’ डांस से किया लोगों को बेकाबू